Chief Minister honored student Madhu Sharma

नादौन 08 जुलाई ,(एजेंसी)। मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने किटपल पंचायत की छात्रा मधु शर्मा को दसवीं कक्षा में 700 में 688 अंक प्राप्त करने पर स्मृति चिन्ह देकर समान्नित किया तथा अगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

बोर्ड की दसवीं की परिक्षा में गांव ढकरूं की मधु शर्मा ने 700 में 688 अंक प्राप्त करके अपने क्षेत्र , माता पिता तथा गुरुजनों का नाम रोशन किया है।

गरीब परिवार से संबंध रखने वाली मधु की माता का कुछ समय पहले देहांत हो चुका है और उसके पिता जयपुर राजस्थान में नौकरी करते हैं। मधु व उसका छोटा भाई अपनी दादी के पास रहते हैं।

************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *