Bhojpuri film 'Papa Main Chhoti Se Badi Ho Gayi' will be released in Uttar Pradesh and Delhi Territory

09.07.2023  –  मयूरी पायल एंटरटेनमेंट  और ओम प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म ‘पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई’ अब बहुत जल्द ही सिनेदर्शकों तक पहुँचने वाली है।

Bhojpuri film 'Papa Main Chhoti Se Badi Ho Gayi' will be released in Uttar Pradesh and Delhi Territory

कृष्णा कुमार की यह फिल्म 14 जुलाई को उत्तरप्रदेश व दिल्ली टेरिटरी में रिलीज़ होगी। सम्राट सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म के सह निर्माता हैं विक्रम सिंह कथा पटकथा व संवाद लिखे हैं कृष्णा कुमार ने। फिल्म के गीत  लिखे हैं अरविंद तिवारी, नागेंद्र उजाला एवम अशोक राव ने जिन्हें संगीत से सजाया है संगीतकार अमन श्लोक व अशोक राव ने। फिल्म के डीओपी, संपादन और डीआई का काम निर्देशक सम्राट सिंह ने ही किया है।

इस फिल्म के एक्शन डायरेक्टर सलीम साजन और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। इस फिल्म को मयूरी पायल एंटरटेनमेंट के द्वारा रिलीज़ किया जा रहा है। सम्पूर्ण फिल्म की शूटिंग बिहार व उत्तरप्रदेश में हुई है व गानों को खूबसूरती देने के लिए उन्हें लेह लद्दाख की हसीन वादियों में शूट किया गया है।

फिल्म में कृष्णा कुमार व सोनम तिवारी ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म के अन्य मुख्य कलाकार विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, शकीला मज़ीद, जे नीलम, बालेश्वर सिंह, सी पी भट्ट, संजू सोलंकी और नागेंद्र उजाला आदि हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *