After Bhool Bhulaiyaa 2, now Karthik-Kiara's Satyaprem Katha is also a hit, earning towards 50 crores

06.07.2023 (एजेंसी)  – कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी-स्टारर सत्यप्रेम की कथा’ को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला है. फिल्म में कार्तिक और कियारा की मैजिकल कैमिस्ट्री दर्शकों के दिलों को छू रही है. जहां फिल्म का ओपनिंग वीकेंड काफी शानदार रहा था तो वहीं अब वीकडेज में फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि सोमवार के बाद मंगलवार को फिल्म की कमाई में कुछ खास अंतर नहीं आया है. चलिए यहां जानते हैं सत्यप्रेम की कथा’ ने रिलीज के 6ठे दिन कितने करोड़ की कमाई की है?

सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यू मिला था लेकिन दर्शकों ने कार्तिक-कियारा की इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. इसी के साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही है. वहीं अब फिल्म के रिलीज के 6ठे दिन के कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं.सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक सत्यप्रेम की कथा’ ने रिलीज के छठे दिन 4.20 करोड़ का कारोबार किया है.

वहीं फिल्म ने सोमवार को 4.21 करोड़ की कमाई की थी. यानी मंगलवार को सत्यप्रेम की कथा’ की कमाई में सोमवार के मुकाबले मामूली अंतर आया है. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 46.91 करोड़ रुपये हो गया है.सत्यप्रेम की कथा’ की कमाई में सोमवार और मंगलवार को बेशक गिरावट आई है लेकिन फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए जल्द ही ये 50 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. ऐसे में कार्तिक-कियारा की ये फिल्म भूल-भुलैया 2′ के बाद उनकी दूसरी हिट फिल्म होगी.

समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित सत्यप्रेम की कथा में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तल्सानिया ने भी अहम भूमिका निभाई है.

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *