Karthik Aryan starrer film 'Chandu Champion' will be released on the occasion of Eid next year

06.07.2023  –  बॉलीवुड के चर्चित फिल्म मेकर साजिद नाडियाडवाला और सदाबहार अभिनेता कार्तिक आर्यन ने हाल ही में ‘सत्यप्रेम की कथा’ के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया है, जो हाल में अपनी सफल यात्रा पर है और बॉक्स ऑफिस पर लगातार आगे बढ़ रही है। फिल्म को सभी आयु के लोगों से दिल खोलकर प्यार मिल रहा है और इसके गाने, प्रेम कहानी और कार्तिक आर्यन के लवर-बॉय के आकर्षण के कारण इसकी जबरदस्त चर्चा हो रही है।

एक बार फिर दर्शकों के लिए एक बड़ी कैनवास फिल्म लाने की योजना के साथ, इंडस्ट्री के तीन पॉवरहाउस निर्माता साजिद नाडियाडवाला, निर्देशक कबीर खान और सुपरस्टार कार्तिक आर्यन ने हाथ मिलाया है। तो बता दें कि तीनों जून 2024 में ईद उल-अज़हा के अवसर पर एक विशाल मनोरंजक फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के साथ त्योहार का जश्न मनाने की योजना बनाई है।

इस फिल्म में दर्शक कार्तिक आर्यन को एक रियल लाइफ की कहानी पर आधारित फिल्म करते देखेंगे जिसमें वह चंदू का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म की कहानी हार न मानने की असाधारण असल जिंदगी की कहानी पर आधारित है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *