Chief Minister will come to Kushinagar

कुशीनगर 3 जुलाई (एजेंसी)  ‌। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में महात्मा बुद्ध कृषि विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह मंगलवार को कुशीनगर आयेंगे और अलग-अलग बैठक कर प्रधानमंत्री के जनसभा की तैयारियों पर चर्चा करेंगे।

उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष डॉ प्रेमचन्द मिश्र के हवाले से जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द ने दिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे हेलीकॉप्टर से बरवा फार्म पहुंचेंगे जहां  देवरिया और कुशीनगर जिला के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि के साथ बैठक करेंगे जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष, दोनों जिलों के प्रभारी मंत्री, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष,विधायक, ब्लाक प्रमुख, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत अध्यक्ष और पूर्व विधायक भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के बैठक के बाद अपराह्न 02 बजे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह बरवा फार्म पर ही पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रैली की तैयारियों का जायजा लेंगे जिसमे भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि ,मोर्चों के जिलाध्यक्ष, मण्डल प्रभारी,मण्डल अध्यक्ष और आई टी तथा सोशल मीडिया के जिला संयोजक भाग लेंगे।

*************************

 

Leave a Reply