उदयपुर 02 जुलाई ,(एजेंसी)। समूचे उदयपुर जिले में बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते शहरी क्षेत्र की झीलें लबालब होने की कगार पर पहुंंच चुकी हैं। वहीं लसाडिय़ा क्षेत्र के कूण गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक कच्चा मकान ढह गया। जिसमें बंधी पांच बकरियों की मौत हो गई। हालांकि गनीमत यह रही कि मकान में सोया परिवार बच गया।
मिली जानकारी के अनुसार मकान में किसान रामलाल का परिवार सोया हुआ था लेकिन सभी लोग इस हादसे में बच गए। उसके मकान के एक हिस्से में बकरियां बंधी थी, जिसमें से पांच की मौत हो गई।
तेज बारिश से सरकारी स्कूल का परिसर बना तालाब
भींडर के सारंगपुरा में सरकारी सी.सै. स्कूल खेताखड़ा का परिसर तेज बारिश के कारण एक तालाब की तरह बन गया। स्कूल के कमरों तक पानी भर गया। बारिश में इस तरह पानी भरने से स्कूल में बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होगी। इसको लेकर ग्रामीण कई बार प्रशासन को सूचित कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुईं।
****************************