NIA raids from Patna to Darbhanga in PFI case, one suspect in custody

पटना 02 Jully (एजेंसी): बिहार में पटना के फुलवारीशरीफ और दरभंगा में एनआइए द्वारा छापेमारी की सूचना सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार पीएफआइ के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। इस छापेमारी में आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) भी शामिल है। दरभंगा में बहेरा थाना क्षेत्र में कार्रवाई की गई है।

जानकारी के अनुसार, PFI के फुलवारीशरीफ मामले में ये कार्रवाई की गयी है। रविवार सुबह अचानक एनआइए और बिहार एटीएस की टीम ने मिलकर छापेमारी शुरू की। बताया जा रहा है कि दरभंगा में बहेरा थाना क्षेत्र में कार्रवाई की जा रही है जबकि पटना में फुलवारीशरीफ में रेड मारी गई।

पटना में इमारत-ए-शरिया के पास एक किताब की दुकान में छापेमारी की जा रही है। उस किताब के दुकानदार रियाजुद्दीन कासमी हैं। बताया जा रहा है कि इसमें कई भाषाओं की धार्मिक किताबें खरीदी और बेची जाती है। एनआईए को आशंका है कि यहां से धार्मिक उन्माद फैलाने की गतिविधियां संचालित होती है। हालांकि, जानकारी के मुताबिक अभी तक कुछ भी आपत्तिजनक बरामद नहीं किया जा सका है।

स्थानीय लोगों से बातचीत में पता चला है कि आज सुबह से ही रेड किया जा रहा है। एनआईए की टीम रात 2:00 बजे ही पहुंच गई थी। रियाजुद्दीन अंसारी के घर पर भी छानबीन की गई है। पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में ही पीएफआई के ट्रेनिंग सेंटर का खुलासा हुआ था जिसमें संदिग्धों की गिरफ्तारी भी हुई थी।

********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *