Two workers scorched due to fire in chemical shop

अजमेर 01 Jully (एजेंसी): राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ के गांधी नगर थाना क्षेत्र में आज एक कैमिकल की दुकान में आग की चपेट में आने से दो श्रमिक बुरी तरह झुलस गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरमाड़ा चौराहा मार्बल एरिया की कैमिकल दुकान में तेज ब्लास्ट से वहां दो श्रमिक चपेट में आ गये।

आनन-फानन में उन्हें वहीं एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें अजमेर रैफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि दोनों श्रमिक चंपानेरी निवासी मोनू मोची तथा सरगांव निवासी कानाराम नट बुरी तरह झूलस गये। 90 फीसदी जलने के कारण वह अब अस्पताल में जिन्दगी से लड़ रहे है। घटना के बाद मौके पर पहुंची गांधी नगर थानापुलिस बलास्ट के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *