महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधक द्वारा स्टेशन के संपर्क पथ एवं नाली का निर्माण कराया जाय
◆ रेलवे से सम्बद्ध पथों एवं अंडरपास में जलजमाव की सूचना हेतु एक कंट्रोल रूम की होगी स्थापना
◆ वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था के बाद ही बंद होंगे समपार फाटक
◆ अंडरपास निर्माण एवं जलनिकासी हेतु नोडल अधिकारी की होगी नियुक्ति : राजीव प्रताप रूड
◆ साफ-सफाई के साथ ही आधुनिक स्तर के यात्री सेवाओं का होगा विस्तार
◆ किसानों के लिए खेतों में उपजाई गई सब्जी को बड़े बाजार में ले जाने के लिए ट्रेनों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश
◆ रेल गाड़ियों में यात्रियों से अवैध वसूली का मामला श्री रुडी ने उठाया
◆ पटना की तरह ही सारण प्रमंडलीय मुख्यालय वाले शहर छपरा के सभी स्टेशनों को विकसित करने पर चर्चा
पटना 29 जून (एजेंसी) । बिहार की राजधानी होने के कारण जिस प्रकार से रेल यात्रियों का दबाव पटना रेलवे स्टेशन पर है और इसे कम करने के लिए दानापुर, पाटलिपुत्र और राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों का ठहराव सुनिश्चित कर इन स्टेशनों को विकसित किया गया ठीक उसी प्रकार से सारण प्रमंडल के अंतर्गत पड़ने वाले घनी आबादी वाले तीन जिलों का मुख्यालय और प्रमुख जंक्सन होने के कारण छपरा में यात्रियों और रेलगाड़ियों का भारी दबाव होता है। इसे देखते हुए सारण जिला के अंतर्गत ही छपरा ग्रामीण स्टेशन और छपरा कचहरी को पूर्ण स्टेशन का दर्जा देते हुए छपरा जंक्सन के साथ विकसित करना चाहिए।
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सारण सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी ने उक्त बातें कही। उन्होंने आगे कहा कि सुलभ यात्री सेवाओं के साथ संरक्षित एवं समयबद्ध रेल संचालन तथा आधुनिक यात्री सुविधाओं के समावेश को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करना ही सभी का कर्तव्य होना चाहिए।इसके पहले पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक से पहले रेलवे के महाप्रबंधक रेल श्री चंद्र वीर रमण ने पुष्प गुच्छ भेंट कर श्री रुडी का स्वागत किया। बैठक में वाराणसी मंडल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 23 संसदीय क्षेत्रों के सांसद या उनके प्रतिनिधि व जीएम गोरखपुर श्री चंद्र वीर रमण, डीआरएम रामाश्रय पांडेय समेत रेल मंडल के सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे।
श्री रुडी ने रेल गाड़ियों में यात्रियों से अवैध वसूली का मामला उठाया और कहा कि रोजाना कई ट्रेनों में टिकट निरीक्षकों द्वारा यात्रियों से अवैध वसूली की जाती है। इसमें न केवल टिकट निरीक्षक बल्कि कोच के अटेंडेंट भी शामिल होता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की वसूली सामान्य ट्रेनों में ही नही बल्कि राजधानी एक्सप्रेस जैसी vip ट्रेन में भी होती है और सांठगांठ से अवैध यात्रा कराकर वसूली की जाती है। इससे रेलवे के राजस्व का भी नुकसान होता है और यात्रियों की आर्थिक क्षति के साथ ही अनहोनी का भय रहता है।
रुडी ने सारण में रेलवे के निर्माण से अवरुद्ध जल निकासी को दूर करने के लिए त्वरित कार्यवाही पर करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही मंडल क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सेवाओं के विस्तार के साथ कोरोनकाल में स्थगित ट्रेनों के ठहराव के साथ नई रेल गाड़ियों के संचालन पर भी चर्चा की। बैठक में रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा भी हुई और इसका लाभ आमजन को त्वरित मिल सके इसपर कई महत्वपूर्ण निर्णय भी हुए। रुडी ने सारण प्रमंडल के लिए इंटरसिटी गाड़ी के परिचालन पर भी विमर्श करते हुए परिचालन समय को
आमजन के हित मे रखने की बात कही। बैठक में विशेष रूप से वर्तमान में चल रही परियोजनाओ और जनहित की छोटी-छोटी योजनाओं की समीक्षा की गई, साथ ही भविष्य के विकास को ध्यान में रखते हुए नई परियोजनाओं पर चर्चा भी किया गया।
**************************************