More than 85 percent families of Jaipur district got registered in inflation relief camp

जयपुर 29 June (एजेंसी): राजस्थान में जयपुर के 85 फीसदी से ज्यादा परिवारों ने 17 लाख 86 हजार 33 परिवारों में से 15 लाख 23 हजार 629 से ज्यादा परिवारों ने अपना पंजीयन करवा लिया है । जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि 24 अप्रैल से आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंपों में अब तब 55 लाख 54 हजार 526 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 7 लाख 63 हजार 755, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख 65 हजार 241, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 10 लाख 65 हजार 241, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 87 हजार 967, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 9 लाख 34 हजार 965 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।

वहीं, महंगाई राहत कैंप में मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 6 लाख 91 हजार 751, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 2 लाख 79 हजार 887, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 3 लाख 97 हजार 89, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 2 लाख 40 हजार 711, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 27 हजार 919 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *