Yogi government's one tap, one tree campaign will increase greenery

लखनऊ  28 June (एजेंसी):  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में एक जुलाई से ‘एक नल, एक पेड़’ अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान के तहत एक से सात जुलाई तक लाखों की संख्या में वृक्षारोपण किया जाएगा।

‘हर घर जल योजना’ के तहत राज्य सरकार ग्रामीणों को नल कनेक्शन देने के साथ भविष्य को हरा-भरा बनाने का तोहफा भी देगी। ग्रामीणों को एक पौधा उपहार स्वरूप दिया जाएगा। इन पौधों को नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अधिकारी-कर्मचारी नल कनेक्शन प्रदान किए जाने वाले घर के बाहर, ओवरहैड टैंक के प्रांगण में, पंप हाउस और वाॅटर ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में रोपेंगे। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के कनेक्शन के साथ हरियाली के इस अनूठे अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर की जा रही है।

उत्तर प्रदेश में सात दिनों में करीब 5 लाख से अधिक वृक्ष रोपे जाएंगे। इस अभियान के दौरान नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की सभी इकाईयां, अधिकारी, कर्मचारी शामिल होंगे। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने बैठक कर अधिकारियों को 1 से 7 जुलाई के बीच वृहद स्तर पर वृक्षारोपण के निर्देश जारी किये हैं।

बता दें उत्तर प्रदेश ‘हर घर जल योजना’ के तहत ग्रामीणों को सबसे अधिक नल कनेक्शन प्रदान करने वाला राज्य बनने के साथ ही प्रतिदिन 40 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन भी प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम के लिए जिला, ब्लाॅक और ग्राम पंचायत स्तर पर जल समितियां और संस्थाओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

संस्थाओं के सदस्य ग्रामीणों के बीच पर्यावरण आधारित कार्यक्रम आयोजित करने के साथ गांव-गांव में लोगों को जल बचाने और पर्यावरण को बढ़ावा देने की जानकारी देंगे, जल संरक्षण के महत्व को बताएंगे। गंदे पानी से होने वाली बीमारियों और उससे बचाव के उपाय तो बताएंगे ही साथ में बारिश के पानी को बचाने के तरीकों से भी अवगत कराएंगे। इसके साथ ही गांव, ब्लाॅकों पर बने ओवरहैड टैंकों के प्रांगण, पंचायत भवनों और वाॅटर ट्रीटमेंट प्लांटों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि योगी सरकार वर्तमान के साथ भविष्य को लेकर भी सजग है। हमारी आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पेयजल मिलने के साथ ही वो स्वच्छ पर्यावरण में सांस ले सकें, इस योजना पर हम काम कर रहे हैं। किसी भी प्रदेश में नल कनेक्शन के साथ उपहार स्वरूप पौधरोपण पहली बार किया जा रहा है। सरकार लोगों को नल पहुंचाने के साथ प्रकृति को संजोने का भी प्रयास कर रही है। ‘एक नल एक पेड़’ अभियान ग्रामीण इलाकों में हरियाली का संदेश देकर जाएगा।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *