नई दिल्ली 28 June (एजेंसी)- प्रधानमंत्री ऩरेंद्र मोदी द्वारा समान नागरिक संहिता द्वारा बयान के बाद देश में नई बहस छिड़ गई है। इस बहस के बीच आम आदमी पार्टी ने रुख साफ कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने समान नागरिक संहिता का समर्थन किया है। आप का कहना है कि सभी की सहमति से यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होना चाहिए।
यूसीसी के मुद्दे पर सभी दलों से बात होनी चाहिए। वहीं, मुस्लिम लॉ बोर्ड ने फैसला किया है कि वो इस मामले में एक ड्रॉफ्ट तैयार करेगा। इसके बाद लॉ कमीशन से अध्यक्ष से मिलकर उन्हें वो सौंपेगा। इस ड्रॉफ्ट में शरीयत के जरूरी नियमों का जिक्र किया जाएगा, ताकि UCC से वो प्रभावित ना हों। समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड का मतलब है देश में रहने वाले सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून, चाहे वो किसी भी धर्म या जाति का हो।
आम आदमी पार्टी (आप) नेता संदीप पाठक ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का समर्थन करती है क्योंकि संविधान का अनुच्छेद 44 भी कहता है कि देश में यूसीसी होना चाहिए।
***************************