Bhojpuri film 'Phulwa' raising the voice of women empowerment

23.06.2023  –  भोजपुरी फिल्म जगत के चर्चित निर्देशक अनिल नैनन द्वारा निर्देशित भोजपुरी फिल्म ‘फुलवा’ का टेलीविजन प्रीमियर 24 जून को होगा। इस फिल्म का टेलीविजन प्रीमियर भोजपुरी सिनेमा चैनल पर संध्या 7 बजे किया जाएगा। उसके बाद इसका रिपिट टेलिकास्ट 25 जून को सुबह 10 बजे से होगा। बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत बनी यह एक सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है।

महिला सशक्तिकरण की आवाज़ बुलंद करती भोजपुरी फिल्म ‘फुलवा’ की कहानी समाज की एक ऐसी ही लड़की की है,जो अपने दृढ़ संकल्प और आत्म बल से सबों के लिए आदर्श का प्रतिमान स्थापित करती है। फिल्म में रितेश पांडेय, प्रवेश लाल यादव और प्रीति शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं।

मनीष जैन, मिश्रकेशी जैन और मंजुल ठाकुर द्वारा संयुक्तरूप से निर्मित इस फिल्म में कथा अरबिंद तिवारी व समर्थ चतुर्वेदी और संवाद व पटकथा-अरबिंद तिवारी का है। छायांकन सरफ़राज़ खान और संकलन संदीप का है। नृत्य एम के गुप्ता जॉय, संजय कोरबे, मारधाड़ दिलीप यादव, कला अली और संगीत मधुकर आनंद का है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय 

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *