Rahul Gandhi will visit MP in July, there will be a big public meeting in Gwalior

भोपाल,22 जून (एजेंसी)। कर्नाटक के चुनाव परिणाम से उत्साहित कांग्रेस हाईकमान का सबसे ज्यादा फोकस मध्यप्रदेश पर है। गांधी परिवार भी मप्र के विधानसभा चुनाव को लेकर गंभीर है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जबलपुर से कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान का शंखनाद कर चुकी हैं। जबलपुर में उन्होंने मां नर्मदा की पूजा कर जहां सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चलने के संकेत दे गई हैं, वहीं उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मप्र सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

वे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पार पांच गारंटी का ऐलान भी कर गई। अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की बारी है। कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी जुलाई में मप्र के दौरे पर आएंगे।

वे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर से अपने चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े भी राहुल गांधी के साथ आएंगे। ग्वालियर में राहुल गांधी की विशाल जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *