Big action on Hamid Ashraf who hacked railway website, assets worth more than one crore attached

बस्ती 22 June (एजेंसी): यूपी के बस्ती में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए माफिया हामिद अशरफ की 1.08 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क कर ली है। गैंगस्टर एक्ट के तहत बस्ती जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की। हामिद अशरफ ने IRCTC की वेबसाइट हैक कर तहलका मचा दिया था।

पुलिस अफसरों का कहना है कि माफिया हामिद अशरफ ने जिन-जिन रिश्तेदारों के नाम अवैध तरीके से संपत्ति खरीदी थी, जिला प्रशासन ने उसे भी कुर्क किया है। नायब तहसीलदार हरैया शौकत अली एवं नायब तहसीलदार कृष्ण मोहन यादव ने टीम की साथ पहुंचकर कुर्की की कार्यवाही की।

पुलिस ने बताया, जब मामले की तहकीकात की गई तो माफिया हामिद अशरफ की कुल 1.08 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली है। हामिद के HDFC बैंक, घनसवली, नवी मुंबई के खाता संख्या 50100202803786 व 20200027871898 को सीज किए जाने के लिए बैंक को लिखा गया है।

बता दें कि, हामिद अशरफ ने रेलवे की साइट को हैक कर तहलका मचा दिया था। सीबीआई ने बेंगलूरू से हामिद को बस्ती से अरेस्ट किया था। कुछ दिन बाद जमानत पर आने के बाद वो फिर से रेलवे के वेबसाइट को हैक कर तत्काल टिकट बनाने लगा था। इसके बाद, वर्ष 2021 में पुलिस ने उसे फिर अरेस्ट किया था। हर्रैया थाने में उस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *