हैदराबाद 20 June (एजेंसी): मशहूर एक्टर राम चरण की पत्नी व उद्यमी उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने मंगलवार को बेबी गर्ल को जन्म दिया। अपोलो अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन के जरिए बच्चे के जन्म की घोषणा की। बच्चा और मां दोनों ठीक हैं।
मेगास्टार चिरंजीवी और परिवार के लोग नए मेहमान का स्वागत करने के लिए सुबह-सुबह अस्पताल में उनसे मिलने गए। उपासना को सोमवार को डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस कपल ने पिछले हफ्ते अपनी 11वीं शादी की सालगिरह मनाई।
चिरंजीवी दादा बन चुके हैं और अब फैंस को उनके घर में ग्रैंड सेलिब्रेशन का इंतजार है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मां और बेटी दोनों ही स्वस्थ हैं। फिलहाल परिवार की ओर से इस खुशखबरी को साझा नहीं किया गया है। लेकिन जल्द ही वह लोग अपनी इस खुशी में फैंस को शामिल कर सकते हैं।
*************************