The fourth season of Bollywood Iconic Awards 2023 concluded

20.06.2023  –  कृष्णा चौहान फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. कृष्णा चौहान के द्वारा 18 जून को अंधेरी (वेस्ट) मुम्बई स्थित मेयर हॉल में आयोजित ‘बॉलीवुड आइकॉनिक अवार्ड 2023’ के चौथे संस्करण का आयोजन सिंगर कुमार शानू, संगीतकार इस्माइल  दरबार, दिलीप सेन, ऋतु पाठक, सुनील पाल, एसीपी संजय पाटिल, बी एन तिवारी, गीतकार सुधाकर शर्मा , भुज के निर्देशक अभिषेक दुधैया, अमिताभ बच्चन के मेकअपमैन दीपक सावंत की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

The fourth season of Bollywood Iconic Awards 2023 concluded

उपरोक्त सभी विशिष्ट अतिथियों को अवार्ड दे कर सम्मानित करने के साथ साथ जाने माने बिज़नसमैन खालिद खान, श्रद्धा रानी शर्मा (बिग बॉस फेम), शाहिद जी, सिंगर प्रिया प्रोहित, ऎक्ट्रेस शालिनी गौड़, डॉ अंजली दमनगांवकर, कबीना महाजन, कुलदीप शर्मा, गायक अनिकेत, सूरज जाधव, एम प्रकाश (औरंगाबाद), एंकर आरजे कोमल, रैपर हितेश्वर, सिंगर अरमान खान, राजू टांक, डिज़ाइनर आर राजपाल, ऎक्टर नाफ़े खान, विशाल विशु, पूनम गिरी, संतोष सुरेश कड़ू, सरोजा सेठई, निहार सिंह, आरती शर्मा, फरहा अंजार खान, शीरीं फरीद, सुनील पाल, दीपक सावंत, एंकर संजय अमान, मंगेश जी, राजकुमार कनौजिया को भी अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया।

The fourth season of Bollywood Iconic Awards 2023 concluded

अपने सभी अवार्ड समारोह की तरह इस समारोह में भी फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ साथ डॉ कृष्णा चौहान ने इस बार भी कई पत्रकारों, फोटोग्राफर को सम्मान से नवाजा। इसी कड़ी में झारखंड राज्य से इस अवार्ड समारोह में शामिल वरिष्ठ फिल्म पत्रकार सह अधिवक्ता काली दास पाण्डेय को संगीतकार इस्माइल दरबार और डॉ कृष्णा चौहान ने संयुक्त रूप से अवार्ड देकर सम्मानित किया।

The fourth season of Bollywood Iconic Awards 2023 concluded

कृष्णा चौहान फाउंडेशन के द्वारा आयोजित बॉलीवुड आइकॉनिक अवार्ड 2023 के 4थे सीज़न में उन हस्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने फिल्मी दुनिया में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है साथ ही समाज सेवा और मानव सेवा का सराहनीय कार्य किया है। डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ एक सफल बॉलीवुड डायरेक्टर हैं, एक्टिव सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन्स करने के मामले में नम्बर वन माने जाते हैं।

The fourth season of Bollywood Iconic Awards 2023 concluded

उनका एक अवार्ड फंक्शन सम्पन्न होता है और वह अपने अगले पुरुस्कार समारोह की तैयारियों में लग जाते हैं। उनके द्वारा आयोजित महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2023 का आयोजन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्मदिन 2 अक्टूबर को होने जा रहा है। इस अवार्ड का यह तीसरा सीज़न होगा। डॉ कृष्णा चौहान अपनी नेक्स्ट हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ की शूटिंग भी जल्द शुरू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में प्रसिद्ध संगीतकार दिलीप सेन का संगीत है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*************************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *