Biparjoy turns fatal in Rajasthan, 4 children die due to waterlogging, 1 person missing

बाड़मेर 19 June (एजेंसी): राजस्थान में चक्रवाती तूफान से हालात बिगड़ गए है। बाड़मेर जिले में बिपरजॉय तूफान की वजह हुई भारी बारिश के कारण जगह-जगह पानी का भर गया है। यही पानी अब जानलेवा हो गया है। जल भराव के कारण अब तक चार मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है। उनके शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं एक अन्य व्यक्ति तालाब में लापता हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ तथा एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों से जलभराव वाले क्षेत्रों में नहीं जाने की अपील की है।

जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना इलाके के गंगासरा गांव में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। वहीं सिवाना के पादरली गांव में बकरियां चराने गए दो चचेरे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। समदड़ी थाना इलाके के राखी गांव के तालाब में दोस्तों के साथ नहाने उतरा एक युवक डूब गया। एनडीआरएफ और गोताखोर रविवार से लगातार उसे खोज रहे हैं। लेकिन उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

गंगासरा गांव में हादसे के शिकार हुए बच्चों में कृपाल सिंह पुत्र दीप सिंह (8) और खेत सिंह पुत्र चैन सिंह (7) शामिल हैं। दोनों बारिश से गड्डे में जमा हुए पानी में डूब गए। इससे दोनों की मौत हो गई। सिवाना थाना थाना इलाके में हादसे के शिकार हुए बच्चों में पादरली गांव निवासी प्रकाश पुत्र चंद्रा राम (8) और राहुल पुत्र खेताराम भील (7) शामिल हैं। ये लोग बकरियां चराने गए हुए थे। वहां पानी में डूब गए।

***********************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *