Trinamool accuses Governor of buying clothes with government money

कोलकाता 18 June (एजेंसी) । बंगाल में सत्ताधारी ममता सरकार की पार्टी तृणमूल ने राज्यपाल पर अत्यंत गंभीर आरोप मढ़ते हुए कहा है कि, राज्यपाल सरकारी पैसे से निजी सामान जैसे कपड़े एवं अन्य सामान खरीद रहें है है। चुनावी सरगर्मी के बीच जुबानी गर्मी को बढ़ाते हुए तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके मुताबिक राज्यपाल सरकारी पैसे से निजी सामान जैसे कपड़े एवं चश्मा खरीद रहे हैं, जो अनैतिक है।

हाल ही में राज्यपाल ने पंचायत चुनाव हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया था जिसके बाद से तृणमूल उन पर लगातार हमलावर रही है। कुणाल घोष का आरोप है कि राज्यपाल सरकारी पैसे से खूबसूरत कपड़े खरीद रहे हैं। इस बारे में आज सुबह कुणाल घोष ने ट्वीट कर सवाल किया, ”माननीय राज्यपाल क्या सरकारी पैसे से अपने कपड़े, सूट, धूप का चश्मा, जूते खरीद रहे हैं?

कुणाल ने लिखा है, ”अगर राज्यपाल ने ऐसा किया है तो यह अनैतिक है। उन्हें अपने कपड़े अपने पैसे से खरीदने चाहिए। सरकार द्वारा राजभवन को दिए गए धन का उचित ऑडिट होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मेरे आरोप गलत हैं तो मैं माफी मांगने को तैयार हूं। उक्त मामले पर खबर लिखे जाने तक राजभवन से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी थी।

दरअसल, राजभवन के संचालन के लिए राज्य सरकार को एक निश्चित रकम देनी होती है। उल्लेखनीय है कि सीवी आनंद बोस ने बंगाल का राज्यपाल बनने के बाद पहले कुछ दिनों तक राज्य सरकार के साथ अच्छे संबंध बनाए रखे।  लेकिन धीरे-धीरे विभिन्न मुद्दों पर सरकार के साथ उनके मतभेद समाने आने लगे.

*********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *