Great Sikh Gurus taught us the lessons of patriotism, equality and harmony not only in Punjab but across the country Amit Shah

गुरदासपुर 18 June (एजेंसी): गुरदासपुर की दाना अनाज मंडी में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर भाजपा की ओर से एक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे। अमित शाह हेलीकाप्टर के माध्यम से रैली स्थल पर पहुंचे। जहां पर भाजपा सीनियर नेताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। उधर रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि गुरदासपुर की भूमि डेरा बाबा नानक की भूमि सहित कई पवित्र स्थानों की भूमि है। वहां से भूमि को नमन करते है। उन्होंने कहा कि महान सिख गुरुओं ने न केवल पंजाब बल्कि देश भर में हमें देशभक्ति, समानता और सद्भाव का पाठ सिखाया है। इसी पर चलते पंजाब ने आजादी के पहले और आजादी के बाद जब कभी भी देश पर संकट आया, पंजाब ने पूरे देश की रक्षा करने का काम किया है। यहां से घर घर से बच्चा जाकर देश की सीमाओं की रक्षा करी। पंजाब एक मात्र राज्य है यहां हमारे तिरंगे के तीनों रंग यहां पर देखने को मिलते है। शहीदों की बलिदान की भावना में केसरिया रंग में देखने को मिलता है। गुरुओं के शांति के सद्भाव संदेश में सफेद कलर दिखाई पड़ता है और अनदाता किसान जब देश के गोदामों को भर देता है, उसमें भी हरा हरा देखने का मिलता है। अत्याचार मुगलों या फिर अंग्रेजों ने किया है, देश के लोगों ने इसका डटकर सामना किया है। अपनी जान की चिंता किए बगैर ही पंजाबियों ने देश की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि आज जब वह यहां आए तो मोदी सरकार के नौ साल समाप्त हुए है। इस मौके पर जनता की धन्यवाद करने के लिए यहां आया है।

उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल में मोदी सरकार ने बेमिसाल काम किए है। उन्होंने कहा कि आज भारत की पहचान एक ताकतवर देश के रुप में पहचान होती है। मोदी सरकार ने गरीब कल्याण योजना के तहत करोड़ो लोगों को एक आशा भरा जीवन देने का काम किया है। गरीब लोगों को घर मिले, घर में शौचालय मिले, घर में बिजली मिली, नल से पानी मिले, पांच लाख तक की दवाईयां पूरी पूरी नरेंद्र मोदी सरकार ने दी है। इस मौके पर भाजपा के सीनियर नेताओं ने अपने भाषण के जरिए मोदी सरकार के नौ साल पर अपने विचार सांझे किए। इस मौके पर इस मौके पर पंजाब प्रधान अश्वनी शर्मा, सीनियर नेता सुनील जाखड़, फतेहजंग सिंह बाजवा आदि उपस्थित थे।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *