Biparjoy wreaking havoc in Rajasthan, weather took a turn in Delhi – winds will blow at a speed of 40 km in Punjab

नई दिल्ली 17 जून,(एजेंसी)। अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान बिपारजॉय के असर से राजस्थान के कई इलाकों में शनिवार को भी भारी बारिश हुई। इसके चलते बाड़मेर के कई हिस्सों से बाढ़ जैसे हालात बने हैं। इसके बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। साथ ही सेना को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसके अलावा कई सीमावर्ती गांवों में बीएसएफ की टीमें भी तैनात की गई हैं।

शनिवार को राजस्थान के माउंट आबू में 210 मिलीमीटर, बाड़मेर के सेवड़ा में 136 मिलीमीटर, माउंट आबू तहसील में 135 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके बाद निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे जनजीवन प्रभावित रहा। पिछले 24 घंटों के दौरान इसका सबसे ज्यादा असर जालौर, सिरोही और बाड़मेर के रेगिस्तानी जिलों में देखा गया।

राजधानी दिल्ली में आज शाम हुई बारिश ने एक बार फिर लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। 15 जून को बिपरजॉय तूफान के बाद से दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव देखने को मिला है। मौसम विभाग ने भी 16 से 21 जून तक बारिश के गरज-चमक की भविष्यवाणी की थी। आज भी दिल्ली मौसम विभाग ने दिल्ली के कई इलाकों में बारिश को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था।

इस हफ्ते अधिकतम तापमान 39 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रहने के आसार हैं। वहीं बिपरजॉय तूफान का पंजाब में अधिक असर देखने को नहीं मिल रहा है। मौसम विशेषज्ञों ने रविवार व सोमवार येलो अलर्ट जारी किया है, लेकिन इसका अधिक असर पूर्वी मालवा के साथ पठानकोट, होशियारपुर और नवांशहर में ही देखने को मिलेगा। यहां 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक बिपरजॉय का असर रविवार से शुरू हो जाएगा, लेकिन असर सोमवार भी देखने को मिलेगा। बिपरजॉय का असर पठानकोट व गुरदासपुर में ही देखने को मिलेगा। रविवार को पठानकोट व सोमवार को पठानकोट व गुरदासपुर में येलो अलर्ट है। दोआबा की बात करें तो यहां रविवार व सोमवार होशियारपुर व नवांशहर में अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं पश्चिमी मालवा में इसका कोई असर नहीं होगा। वहीं पूर्वी मालवा में भी मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और एसएएस नगर में रविवार और सोमवार को फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और एसएएस नगर में अलर्ट जारी किया गया है।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *