Militants kill 9, injure 25 in fresh violence in Manipur

इंफाल,14 जून (एजेंसी)। इंफाल पूर्वी जिले के खमेलोक गांव में संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा किए गए हमले में 9 ग्रामीणों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। अनौपचारिक सूत्रों ने मरने वालों की संख्या 11 बताई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने मंगलवार रात खमेलॉक गांव पर हमला किया और ग्रामीणों पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की जिसमें नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए।

पीडि़त या तो सो रहे थे या अभी-अभी खाना खाया ही था कि चरमपंथियों ने अपने परिष्कृत हाथों से गोलियों की बौछार कर दी। घायलों को तुरंत विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया। मृतकों की संख्या बढऩे की आशंका है क्योंकि कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *