*कहा- पंचायत से लेकर कोर्ट तक होगी एक-एक इंच की लड़ाई*
कोलकाता 12 जून,(एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर देख के गृहमंत्री अमित शाह तक तमाम बार कह चुके हैं कि बंगाल में जंगलराज चल रहा है। आज पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने भी अपने वरीय नेताओं के पद चिन्हों पर चलते हुए कहा कि, बंगाल में हालात जंगलराज से भी बदतर है। अधिकारी ने मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, भ्रष्टाचार राज्य में प्रमुख मकसद बन गया है।
पंचायत चुनाव को लेकर तृणमूली जो भी कर ले लेकिन बंगाल के लोगों ने पहले ही अपना मन बना लिया है कि चुनाव में किसे वोट देना है। पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने आज हाईकोर्ट से बाहर निकलते ही ममता सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि बंगाल के हालात तो यह है कि ढाई वर्ष से भी कम समय में बंगाल में 100 से अधिक बार सीबीआई एफआईआर और 10 से ज्यादा बार एनआईए एफआईआर दर्ज हुए। ऐसे में राज्य के हालात को समझा जा सकता है।
पंचायत चुनाव से पहले ही तृणमूल के कैडरों ने आतंक मचा रखा है। यही कारण है कि मेरी कोर्ट से प्रार्थना है कि बंगाल में पंचायत चुनाव कोर्ट की निगरानी व केन्द्रीय बलों की सुरक्षा में हो। अधिकारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब यहां भाजपा के मंत्री व विधायकों पर हमले हो रहें हैं जिनके पास सीआईएसएफ की सुरक्षा घेरा है तो मै आम जनता के लिए क्या कहा सकता है हूं। लेकिन मै भी नेता प्रतिपक्ष के तौर पर कह रहा हूं। एक-एक इंच के लिए लड़ाई पंचायत से लेकर कोर्ट तक होगी। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ममता बनर्जी की सरकार ने पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र को खत्म कर दिया है। हमें उम्मीद है कि इस बार जनभागीदारी से चुनाव होगा।
*****************************