Shubhendu Adhikari met Amit Shah with some files

कोलकाता/नई दिल्ली 09 June (एजेंसी) । बंगाल में पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में शिक्षा भर्ती में भ्रष्टाचार की ईडी-सीबीआई की जांच की गहमागहमी के मध्य शुभेंदु अधिकारी ने जब आज अमित शाह से जैसे ही भेंट की उक्त मुलाकात को लेकर कयासों का बाजार भी गर्म हो गया। बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के करीबी सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में नॉर्थ ब्लॉक स्थित केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दफ्तर में 45 मिनट तक 2 लोगों की बातचीत हुई।

हालांकि, उक्त बैठक किस बात को लेकर की गई और हठात उक्त बैठक क्यों इस बारे में खबर के लिखे जाने तक किसी ने मुंह नहीं खोला। मामले पर शुभेंदु के एक करीबी भाजपा नेता ने कहा कि विपक्ष के नेता आज सुबह ही अमित शाह के बुलावे पर दिल्ली रवाना हुए। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक शुभेंदु कई फाइलें लेकर दिल्ली गए हैं।

लेकिन सवाल उठ रहा है कि वह कौन सी फाइल थी जिसे लेकर बंगाल के नेता प्रतिपक्ष केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पास गये। कयास लगाए जा रहे है कि बंगाल में बड़ा कुछ होने वाला है। लेकिन क्या कयास सच होंगे या फिर कयास अफसाना साबित होंगे यह तो आने वाला समय बताएगा।

****************************

 

 

Leave a Reply