Relief to passengers stranded in Russia, Air India's replacement flight leaves for San Francisco with 232 people

नई दिल्ली 08 June (एजेंसी): एयर इंडिया की रिप्लेसमेंट फ्लाइट 232 लोगों को लेकर रूस से सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना हो गई है। एक तकनीकी समस्या के कारण एयर इंडिया के एक विमान को रूसी शहर मगदान में इमरजेंसी लैंडिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। इमरजेंसी लैंडिंग करने के वाली फ्लाइट एईआई-173 थी। जो दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना हुई थी।

बता दें कि रूस में फंसे 216 यात्रियों की मदद के लिए एयर इंडिया ने अपने एक विमान को रूस भेज दिया था। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के लिए एयर इंडिया का एक विमान दिल्ली से रवाना हुआ था। छह जून को बोइंग-777 विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसके कारण विमान को रूस के मगदान में आपात स्थिति में लैंड कराना पड़ा था। इस विमान में 216 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य सवार थे।

****************************

 

Leave a Reply