Arvind Kejriwal met Jharkhand Chief Minister Hemant Soren

*केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मिला*

रांची,02 जून (एजेंसी)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल को समर्थन दिया। केजरीवाल ने मुलाकात की जानकारी ट्विटर पर साझा कर लिखा, झारखंड मुक्ति मोर्चा भी संसद में दिल्ली की जनता को अपना पूरा समर्थन देते हुए लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों को बचाने के लिए खड़ी होगी। मैं दिल्लीवासियों की तरफ से हेमंत सोरेन जी का तहेदिल से शुक्रिया करता हूं।

केजरीवाल के साथ झारखंड की राजधानी रांची में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा और विधायक आतिशी उपस्थित रहीं। बता दें कि दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण वाले केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल ने एक दिन पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात की थी। वह कई अन्य विपक्षी नेताओं से भी मिल चुके हैं। केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और राहुल गांधी से भी मुलाकात का समय मांगा है।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *