Successful training launch of Agni-I ballistic missile

नई दिल्ली, 02 जून (एजेंसी)।अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से सामरिक बल कमान द्वारा किया गया। यह मध्यम दूरी का मिसाइल है जिसका नाम अग्नि-1 है। इस मिसाइल की विशेषता है कि यह लक्ष्य को भेदने में कारगर है और उच्च परिशुद्धता वाली प्रणाली का उपयोग करती है। उपयोगकर्ता प्रशिक्षण लॉन्च में मिसाइल के सभी नियंत्रण और तकनीकी मापदंड सफलतापूर्वक पूरे किए गए हैं।

यह सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण भारतीय रक्षा शोध और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित किया गया है। भारत ने  अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण करके दुश्मनों के खेमे में खलबली मचा दी है। यह मिसाइल इतनी खतरनाक है कि आसमान में काफी ऊंचाई से दुश्मनों के घर आग बरसा सकती है। इस मिसाइल के प्रक्षेपण से चीन और पाकिस्तान जैसे दुश्मनों को जरूरत पड़ने पर सबक सिखाया जा सकेगा। इसके प्रयोग से दुश्मन बच नहीं सकेंगे।

इसके सफल प्रक्षेपण से रणनीतिक हथियार के सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों को सत्यापित किया गया।रक्षा मंत्रालय के अनुसार सामरिक बल कमान (एसएफसी) ने ओडिशा में ए.पी.जे.अब्दुल कलाम द्वीप से मिसाइल का प्रक्षेपण किया। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि  ए.पी.जे.अब्दुल कलाम द्वीप, ओडिशा से सामरिक बल कमान द्वारा एक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-1 का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्रक्षेपण किया गया। ’’ इसमें कहा गया है, ‘‘यह सिद्ध हो चुका है कि यह मिसाइल बहुत ऊंचाई से लक्ष्य को भेदने में सक्षम हैं। इस प्रक्षेपण के जरिये मिसाइल के सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों को सफलतापूर्वक सत्यापित किया गया।

********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *