Coochbehar-Kolkata flights will fly seven days a week

कूचबिहार 01 June (एजेंसी) । कूचबिहार-कोलकाता हवाई सेवा गुरुवार से सप्ताह के सातों दिन चलेगी. अभी तक कूचबिहार-कोलकाता उड़ानें सप्ताह में छह दिन संचालित होती थी. रविवार को सेवाएं बंद रहती थी. हालांकि एयरलाइन ने यात्रियों की मांग के मुताबिक हफ्ते के हर दिन उड़ान भरने का फैसला किया है.

उल्लेखनीय है कि जब सेवा फरवरी में शुरू की गई थी तब उड़ान सप्ताह में पांच दिन संचालित होती थी. इसके बाद उड़ान 22 अप्रैल से सप्ताह में छह दिन की गई थी. कूचबिहार  के जिलाधिकारी पवन कादियान ने कहा कि कूचबिहार-कोलकाता उड़ान सेवा यात्रियों की मांग पर आज से सप्ताह के हर दिन उड़ान भरेंगी. विमान सेवा को भविष्य में और बेहतर किया जाएगा.

कूचबिहार-कोलकाता रूट पर नौ सीट वाला विमान चल रहा है. एयरपोर्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम पहले से ही चल रहा है. लोक निर्माण विभाग एयरपोर्ट को जाने वाली सड़क के जीर्णोद्धार का काम कर रहा है. जून तक सड़क का काम पूरा कर लिया जाएगा.

********************************

 

Leave a Reply