श्रीगंगानगर 28 May, (एजेंसी) । जिला कलक्टर सौरभ स्वामी के निर्देशानुसार प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने नियमित मॉनिटरिंग कर बरसाती पानी की निकासी करवाई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेद सिंह रतनू ने बताया कि राजकीय जिला चिकित्सालय, सूरतगढ़ रोड, नई धान मंडी क्षेत्र के गेट नंबर 1, सर्किट हाउस, अंडरपास सहित विभिन्न स्थानों पर जमा बरसाती पानी की निकासी करवाई गई है। टैंकर और मोटर्स की सहायता से बरसाती पानी की निकासी करवाई गई।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर टैंकरों के जरिए बरसाती पानी की निकासी करवाई गई। नई धानमंडी परिसर के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर आज नालों-नालियों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण भी किया गया। नालों.नालियों की सफाई के लिए नगर परिषद प्रशासन को पुनः निर्देशित किया गया है।
*****************************