नई दिल्ली 26 May, (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देहरादून-दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) वंदे भारत एक्सप्रेस की उदघाटन सेवा को हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में शत-प्रतिशत रेलपथों का विद्युतीकरण भी राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, रेल संचार और इलैक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, सांसद नरेश बंसल, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी, मुरादाबाद मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक अजय नंदन तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
रेलवे के प्रयासों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने देहरादून और दिल्ली के बीच चलने वाली इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस की उद्घाटन सेवा के लिए उत्तराखंड के हर नागरिक को धन्यवाद दिया और कहा कि यह रेलगाड़ी राष्ट्रीय राजधानी को देवभूमि उत्तराखण्ड से जोड़ेगी । इन दोनों शहरों के बीच का यात्रा समय अब और कम हो जाएगा तथा इस रेलगाड़ी में उपलब्ध कराई जा रही सेवाएं एक सुखद यात्रा अनुभव उपलब्ध कराएंगी।
रेलमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में विकास कार्यों के लिए 5000 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है । उत्तराखंड अब बहुत तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा । देहरादून रेलवे स्टेशन से रवाना हुई इस रेलगाड़ी का स्थानीय लोगों ने बड़े उत्साह से स्वागत किया । दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) रेलवे स्टेशन पहुंचने पर रेलगाड़ी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया । इस अवसर पर सांसद (लोकसभा) राजेंद्र अग्रवाल और विधायक ओमप्रकाश शर्मा उपस्थित थे ।
22457/22458 देहरादून-दिल्ली(आनंद विहार टर्मिनल)-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी 29 मई, 2023 से अपनी नियमित सेवा प्रारंभ करेगी। यह बुधवार को छोडक़र सप्ताह के शेष छ: दिन यात्रा सेवा प्रदान करेगी। 22458 देहरादून-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून से सुबह 7.00 बजे प्रस्थान करके उसी दिन पूर्वाह्न 11.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी ।
वापसी दिशा में 22457 आनंद विहार टर्मिनल-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से शाम 05.50 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 10.35 बजे देहरादून पहुंचेगी। एग्जीक्यूटिव श्रेणी और कुर्सीयान के डिब्बों वाली यह 22457/22458 देहरादून-आनंद विहार टर्मिनल-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी मार्ग में हरिद्वार, रुडक़ी, सहारनपुर, मुजफ़्फऱनगर और मेरठ सिटी रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
***************************