Father-son duo did wonders, passed 10th exam together

नई दिल्ली 26 May, (एजेंसी):  गुजरात बोर्ड ने 10वीं के नतीजों का ऐलान किया इसमें सिसोदिया परिवार के पिता-बेटे की जोड़ी ने 10वीं परीक्षा एक साथ पास की। भले ही ये सुनने में बहुत हैरानी भरा लगे, मगर दोनों ने एक साथ परीक्षा पास करने का ये कारनामा किया है।

जानकारी के अनुसार वीरभद्र सिंह सिसोदिया (42) और उनके बेटे युवराज (16) ने एक साथ गुजरात बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में हिस्सा लिया। गुरुवार को जब रिजल्ट जारी हुए तो वीरभद्र को जहां 45 फीसदी नंबर मिले, तो वहीं युवराज ने 79 फीसदी नंबर हासिल किए। युवराज ने रेगुलर स्टूडेंट के तौर पर एग्जाम दिया, जबकि उनके पिता ने प्राइवेट उम्मीदवार के तौर पर एग्जाम में हिस्सा लिया था। गुजरात बोर्ड ने 10वीं क्लास की परीक्षाएं मार्च में करवाई थीं, जिसका रिजल्ट आज जारी हुआ है।

वहीं, युवराज से जब पूछा गया कि उनका अपने पिता के साथ एग्जाम देने का अनुभव कैसा रहा, तो उसने बताया कि हम दोनों ही लोगों ने एक साथ एग्जाम की तैयारी की थी। मैंने अपने पिता की एक दोस्त की तरह मदद की। दूसरी ओर, वीरभद्र ने कहा, ‘एग्जाम देने के लिए मेरा बेटा मेरी प्रेरणा था। मैंने लगभग 25 साल बाद कोई एग्जाम दिया है।

उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था या इसकी योजना बनाई थी कि मैं इतने सालों बाद दोबारा से एग्जाम दूंगा, लेकिन जब मेरा बेटा 10वीं क्लास में पहुंचा, तो मैंने सोचा की मैं भी कर सकता हूं। फिर मुझे स्कूल से मदद मिली और मैंने एग्जाम फॉर्म फिल किया। वीरभद्र ने आखिरी बार 10वीं की परीक्षा 1998 में दी थी। उस समय पर वह अपने मूल निवास राजस्थान के डुंगरपुर में रहते थे।

**************************

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *