Hemkund Sahib Yatra stopped for today due to deteriorating weather, pilgrims advised to stay at a safe place

चमोली 25 मई,(एजेंसी)। प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने पहले ही पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया था। वहीं पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी जारी है।20 मई से शुरू सिक्खों के पवित्र धर्म स्थल श्री हेमकुंड साहिब की भी यात्रा शुरू हो गई है। लेकिन मौसम के हालातों को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के लिए आज यात्रा को रोक दिया गया है।

जी हां चमोली के श्री हेमकुंड साहिब क्षेत्र में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण आज के लिए यात्रा स्थगित कर दी गई है। उत्तराखंड पुलिस की तरफ से वीडियो जारी करते हुए जानकारी दी गई है। साथ ही श्रद्धालुओं को यात्रा दोबारा शुरू होने तक सुरक्षित स्थान पर रुकने की सलाह दी गई है। हेमकुंड साहिब उत्तराखंड के चमोली जिले में करीब 15,225 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। इन क्षेत्र में पिछले 10 दिन से रुक-रुककर बारिश और बर्फबारी हो रही है। 20 मई से शुरू हुई श्री हेमुकंड साहिब यात्रा के तहत अभी तक हजारों श्रद्धालुओं ने सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के दर्शन कर लिए है।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *