Now will the Congress boycott Nehru as well

जालंधर 25 May, (एजेंसी): केंद्रीय पैट्रोलियम व शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने कांग्रेस व विपक्षी पार्टियों पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि अब हम ज्वाइंट ऑपोजिशन अर्थात संयुक्त विपक्ष की बातें सुन रहे हैं। उन्होंने कहा कि ज्वाइंट ऑपोजिशन आपस में यह पूछ रही हैं कि यह आऊट ऑफ सिलेबस ‘संगोल’ कहां से आ गया।

उन्होंने कहा कि माननीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया था कि ‘संगोल’ तमिल भाषा के शब्द ‘सेम्मई’ से निकला हुआ शब्द है। इसका अर्थ होता है धर्म, सच्चाई और निष्ठा। 14 अगस्त 1945 को जवाहर लाल नेहरू ने तमिलनाडु की जनता से संगोल को स्वीकार किया था। अब क्या कांग्रेस नेहरू का भी बहिष्कार करेगी?

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को 24 अक्तूबर 1975 का दिन याद करना चाहिए जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पार्लियामैंट एनैक्सी का उद्घाटन किया था। इसी तरह 15 अगस्त 1987 का दिन भी याद कर लेना चाहिए जब राजीव गांधी ने पार्लियामेंट लाइब्रेरी की नींव रखी थी, क्या तब कांग्रेस ने भी राष्ट्रपति का अपमान किया था?

कांग्रेस ने कहा था कि प्रधानमंत्री ने 28 को नए संसद भवन का उद्घाटन करना है परन्तु उसमें राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि जब द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए चुना जाना था तब कांग्रेस नेताओं ने उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की थीं।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *