कोलकाता 23 मई,(एजेंसी)। महानगर कोलकाता में गंगा नदी के नीचे से बनी बहुप्रतीक्षित ईस्ट-वेस्ट मेट्रो का काम 2024 में पूरा हो जाएगा। मेट्रो रेल प्रबंधन के एक वरिष्ठ सूत्र ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि धर्मतल्ला से सियालदह के बीच अगले साल ईस्ट-वेस्ट मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा जिसके बाद इस बहुप्रतीक्षित परियोजना का काम पूरा होगा।
भारत की पहली गंगा नदी के नीचे से चलने वाली इस मेट्रो का हावड़ा मैदान से गंगा नदी के नीचे से होते हुए बीबीडी बाग तक का ट्रायल रन पूरा हो चुका है। यहां यात्रियों को लेकर भी एक मेट्रो चल चुकी है। अब केवल धर्मतल्ला से सियालदह के बीच इसका परिचालन शुरू होना है। इस रूट पर मेट्रो की सुरंग खुदाई के दौरान कई दुर्घटनाएं हुई हैं।
बउबाजार में कई बार इमारतें गिरी हैं और यहां रहने वालों को बड़ी राशि मुआवजे के तौर पर रेलवे की ओर से दी गई है। अब सूत्रों ने बताया है कि खुदाई का काम लगभग पूरा हो चला है। इसके बाद इस पर पटरी बिछाने और मेट्रो का ट्रायल रन शुरू होगा। उक्त अधिकारी ने बताया कि इसी साल दिसंबर महीने तक हावड़ा मैदान से धर्मतल्ला तक ईस्ट-वेस्ट मेट्रो की परिचालन यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगा। उसके बाद धर्मतल्ला से सियालदह तक की परिसेवा शुरू होते ही इस मेट्रो का काम पूरा होगा।
***************************