होशियारपुर 21 मई,(एजेंसी)। देश में मोदी सरकार के कार्यकाल के सफल 9 वर्ष 30 मई को सम्पूर्ण होने जा रहे हैं जिसके तहत 30 मई से 30 जून तक भाजपा लोकसभा स्तर पर पूरे देश में जनसभाओं का आयोजन करने जा रही है। इस महांजनसंपर्क अभियान में अविनाश राय खन्ना को अहम जिम्मेदारी मिली है।
इस संबंधी खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बड़ी जिम्मेदारी के निर्वाह के लिए संगठन शीर्ष द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य के 4 लोकसभा क्षेत्रों संत कबीर नगर, बस्ती, सुल्तानपुर और फैजाबाद को खन्ना का कार्यस्थल निर्धारित किया गया है जहां अविनाश राय खन्ना मोदी सरकार की उप्लब्धियों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं से उत्तर प्रदेश की जनता को बड़ी जनसभाओं के माध्यम से अवगत कराएंगे। इस मेगा जनसंपर्क अभियान में धन सिंह रावत उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश भी खन्ना के सहयोगी रहेंगे।
**************************