Village women watch The Kerala Story film

करनाल  19 May, (एजेंसी) : करनाल मे सुपर माल मे लगभग 200 ग्रामीण महिलाओ ने लव जेहाद के ऊपर आधारित फिल्म द केरल स्टोरी को देखा। इस का आयोजन मेरा गाँव-मेरा मिशन ने किया। इस फिल्म को लेकर महिलाओ ने उत्साह दिखाया। इस फिल्म को देख कर महिलाओ ने युवतियों के भटकाव और देश विरोधी लोगो द्वारा भटकी हुई युवतियों के शोषण और उनके गलत प्रयोग पर चिंता जताई।

हरियाणा मे पहली बार गाँव की महिलाओ ने इस फिल्म को देख। जिन महिलाओ को यहाँ लाया गया उन महिलाओ ने कभी थियेटर मे फिल्म नहीं देखी। यहाँ पर पहुंची महिलाओ ने कहा कि लव जेहाद के लिए सिस्टम भी दोषी है। पुलिस समय पर कारवाई नहीं करती है। केरल स्टोरी मे सच दिखाया। इस सच को देख महिलाएं भावुक हो उठी।

यहाँ पर युवतियों ने कहा कि भटकाव से दूर रहना चाहिए केरल स्टोरी को देखने के लिए महिलाओ मे उत्साह दिखा। इस कार्यक्रम की संयोजिका ने बताया कि गांव-गांव मे इस फिल्म को दिखाया जायेगा। उन्होंने बताया की केरल स्टोरी जैसी कहानियों हर शहर गाँव मे चल रही है। एजेंट आशिक बन कर घूम रहे है। केरल स्टोरी लोगो को जागरूक करने वाली फिल्म है। यह फिल्म किसी धर्म का विरोध नहीं करती है।

*********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *