27.03.2022 – फिल्म सेल्फी के कारण अक्षय कुमार और इमरान हाशमी काफी समय से सुर्खियों में हैं। जब से उनकी इस फिल्म की घोषणा हुई है, तभी से दर्शकों के जहन में यह सवाल उठ रहा था कि इसमें दोंनो की जोड़ी किसके साथ बनेगी। फिल्म के लिए अभिनेत्रियों की तलाश जोरों पर थी, जो अब आखिरकार खत्म हो गई है।
अक्षय और अजय को हीरोइन मिल गई है।अक्षय ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उनके साथ इमरान हाशमी, नुसरत भरूचा और डायना पेंटी कार की बैक सीट पर बैठी नजर आ रही हैं। उन सभी के हाथ में फिल्म की कहानी है। सभी सेल्फी के गाने पर डांस करते दिख रहे हैं।
अक्षय ने इसके साथ लिखा, नुसरत भरूचा और डायना पेंटी के शामिल होने से सेल्फी दस्ता पूरे जोश में है। क्या कहते हो इमरान हाशमी, हो जाए मुकाबला?इस फिल्म के जरिए डायना पहली बार अपने करियर में अक्षय और इमरान के साथ काम करने जा रही हैं, वहीं सेल्फी अक्षय के साथ नुसरत की दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों फिल्म राम सेतु में साथ काम कर चुके हैं।
यह फिल्म राज मेहता के निर्देशन में बन रही है, जिनके निर्देशन में बनी फिल्म गुड न्यूज में भी अक्षय नजर आए थे। सेल्फी को करण जौहर और पृथ्वीराज सुकुमारन मिलकर बना रहे हैं। इस साल की शुरुआत में ही अक्षय और इमरान ने सेल्फी से अपना लुक शेयर कर इसकी शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी थी। दोनों अलग-अलग हाईवे पर सेल्फी लेते दिख रहे थे।
सेल्फी 2019 में आई मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का हिंदी रीमेक है। ड्राइविंग लाइसेंस की कहानी एक पुलिस वाले और सुपरस्टार पर आधारित है। पुलिसवाला, सुपरस्टार का प्रशंसक होता है, लेकिन जब स्टार, पुलिस वाले और उसके परिवार के साथ तस्वीर लेने से इनकार करता है तो दोनों आपस में भिड़ जाते हैं।
फिल्म में पृथ्वीराज ने एक फिल्म सुपरस्टार की भूमिका निभाई थी, जबकि सूरज वेंजारामूडु ने पुलिसवाले का किरदार निभाया था। अब सेल्फी में अक्षय सुपरस्टार और इमरान पुलिस की वर्दी में दिखने वाले हैं। नुसरत जल्द ही फिल्म हुड़दंग में नजर आएंगी। इस रोमांटिक फिल्म में उनके साथ सनी कौशल दिखने वाले हैं। उन्हें फिल्म जनहित में जारी में देखा जाएगा।
इस फिल्म में नुसरत छोटे शहर की एक शिक्षित लड़की की भूमिका में होंगी। उन्हें तेलुगु फिल्म छत्रपति के हिंदी रीमेक में भी देखा जाएगा। दूसरी तरफ डायना जल्द ही फिल्म अद्भुत में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ दिखाई देंगी। विशाल भारद्वाज की फिल्म कुत्ते भी डायना के खाते से जुड़ी है। (एजेंसी)
*****************************************************************