Adipurush succeeded in leaving behind RRR and KGF-2

15.05.2023 (एजेंसी)  बीते 24 घंटों से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा आदिपुरुष का ट्रेलर अब रिकॉर्ड दर्ज करने लगा है। आदिपुरुष के ट्रेलर ने अपने प्रदर्शन के बाद सबसे कम समय में सबसे ज्यादा बार देखे जाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अब तक यह रिकॉर्ड राजामौली की आरआरआर और प्रशांत नील की केजीएफ-2 के पास था।

बॉक्स ऑफिस पर अनाधिकृत तौर पर नजर रखने वाले विश्लेषकों का कहना है कि जरूरी नहीं है जिस तेजी से ट्रेलर को पसन्द किया गया है, उसका नतीजा बाक्स ऑफिस पर भी उसी तेजी से हो। कई बार फिल्म पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कारोबार करती है लेकिन दूसरे दिन असफल हो जाती है। उदाहरण के लिए हम आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को ले सकते हैं जिसने पहले दिन 51 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करके तहलका मचा दिया था, लेकिन फिल्म बाद में बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई।

ऐसे में देखने वाली बात यह है कि प्रदर्शन के बाद फिल्म कितना दर्शकों को अपने साथ जोडऩे में सफल होती है और माउथ पब्लिसिटी फिल्म को कितनी मिलती है।24 घंटे में केवल हिंदी ट्रेलर को यूट्यूब पर 53 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं तेलुगु में 12 मिलियन, तमिल और मलयालम में 4.3 मिलियन यू वी मोशन द्वारा शेयर किए गए ट्रलेर पर 3.0 मिलियन और कन्नड़ में 1.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है। यह आंकड़ा लगातार बढ़ता नजर आ रहा है।इससे पहले आरआरआर ने 24 घंटे में 51.12 मिलियन से ज्यादा व्यूज कमाए थे, जबकि आदिपुरुष ने महज 8 घंटे में 53.40 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया। व्यूज के साथ-साथ आदिपुरुष का ट्रेलर लाइक्स के मामले में काफी आगे है। महज 5 मिनट में ट्रेलर को 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड केजीएफ चैप्टर 2 के पास था।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *