मुंबई 14 May, (एजेंसी): महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि जिस तरह कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सफाया हुआ है , उसी तरह राज्य में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भी भाजपा का सफाया हो जाएगा।
पटोले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी की शानदार जीत के बाद राज्य कांग्रेस मुख्यालय में जश्न मना रहे कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां भी बांटी। उन्होंने कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने देश की राजनीति की दिशा बदल दी है और इसका असर कर्नाटक चुनाव के नतीजों में देखा गया।
*********************