Indian U-17 team defeated by Atlético de Madrid U-18 team

नयी दिल्ली, 13 मई (एजेंसी)। भारतीय अंडर-17 पुरुष फुटबॉल टीम शुक्रवार को स्पेन दौरे के अपने आखिरी अभ्यास मैच में एटलेटिको मैड्रिड अंडर-18 से 0-4 से हार गई।

घरेलू टीम ने दोनों हाफ में दो-दो गोल किये। उमर (37वां मिनट), (एलेक्स 45वां मिनट) ने पहले हाफ में अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई जबकि दूसरे हाफ में एमिलियो (54वें, 57वें मिनट) में दो और गोलकर टीम को बड़ी जीत दिला दी।

भारतीय टीम थाईलैंड में आगामी एएफसी अंडर-17 एशियाई कप के तैयारियों के लिए 16 मई को जर्मनी की यात्रा करेगी।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *