People voted for progress and good governance Pawan Bansal

नई दिल्ली 13 May, (एजेंसी): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक में लोगों ने प्रगति, सुशासन और जनता के लिए काम करने वाली सरकार के लिए वोट दिया है। उनकी टिप्पणी चुनाव आयोग के नवीनतम रुझान के बाद आई है, जिसमें दिखाया गया है कि कांग्रेस 118 सीटों पर आगे चल रही है और सरकार बनाने के लिए ‘जादुई संख्या’ 113 को पार कर रही है। बंसल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, लोगों ने महंगाई कम करने के लिए मतदान किया है। कांग्रेस के शासन में युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी, न कि लोगों को धर्म के नाम पर बांटा जाएगा। भाजपा और कांग्रेस के बीच यही अंतर है। लोगों ने भाजपा के दृष्टिकोण को खारिज कर दिया है और कांग्रेस को वोट दिया है।

यह पूछने पर कि कांग्रेस ने बेंगलुरु में अपने सभी विधायकों को बुलाया है, बंसल ने कहा, यह करना होगा, क्योंकि आप कभी नहीं जानते कि भाजपा क्या कर रही है।

इस चुनाव में वरिष्ठ नेताओं सहित सभी ने बहुत मेहनत की है।

बंसल ने कहा, ‘निश्चित तौर पर भारत जोड़ो यात्रा का चुनाव पर असर पड़ा है।’

चुनाव आयोग के अनुसार, कांग्रेस का वोट शेयर वर्तमान में 42.8 प्रतिशत है, जबकि भाजपा का 36.1 प्रतिशत है।

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *