Splitsvilla 14 winner Soundas learns Hindi for Khatron Ke Khiladi 13

11.05.2023 (एजेंसी)   स्प्लिट्सविला 14 की विनर रही साउंडस मौफकीर आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं. इसी के साथ इन दिनों साउंडस मौफकीर अपने हिन्दी सीखने को लेकर चर्चा में आ गई हैं. वो अपने नए शो के लिए हिन्दी को में ट्रेन्ड हो रही हैं. स्प्लिट्सविला 14 की विनर बहुत जल्द खतरों के खिलाड़ी 13 में अपना जलवा दिखाती हुई नजर आने वाली हैं.

स्प्लिट्सविला 14 की विनर साउंडस मौफकीर ने नए शो की तैयारियों के बारे में बात करते हुए कहा, मैं शो के को कंटेस्टेंट और होस्ट रोहित शेट्टी से सही तरीके से बातचीत करने के लिए हिन्दी में ट्रेन्ड हो रही हूं, और खतरों के खिलाड़ी 13 मेरे लिए कोई शो नहीं है. यह मेरी कैपेबिल्टीज को शो करने और उन्हें चेक करने का बेहतरीन स्टेज है. मेरा मानना है कि लैंगुएज कभी भी खुद को शो करने में कोई अड़चन नहीं बननी चाहिए. इसके साथ इस नए शो के जरिए व्यूअर्स के साथ सही से कनेक्ट होना चाहती हूं.

अपनी बात को जारी रखते हुए साउंडस मौफकीर ने आगे कहा, हिन्दी को लर्न कर मैं हिन्दी व्यूअर्स के लिए खुद को और ज्यादा एक्सीबेल और रिलियाबेल बनाने की ओर अपने कदम बढ़ा रही हूं. इसके साथ मैं नई लैंगुएज सीखने को लेकर शो का शुक्रिया अदा करती हूं. मैं पूरी तरह से इसका फायदा उठाना चाहती हूं. इसके साथ मुझे इस बात की पूरी उम्मीद है मेरी हिन्दी को ठीक करने की कोशिशों की व्यूअर्स पसंद करेगें. इसके अलावा तमाम दर्शक मुझे डर का सामना करते हुए देखकर एंटरटेन होंगे. आपको बता दें कि यह शो कलर्स टीवी पर ब्राडकास्ट किया जाएगा.

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *