Ayodhya was neglected for five hundred years Yogi

*मुख्यमंत्री ने अयोध्या, बाराबंकी, मिर्जापुर की चुनावी सभा*

लखनऊ 08 मई,(आरएनएस)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नगर निकाय चुनाव में  बाराबंकी, मिर्जापुर एवं अयोध्या में सभाएं कर भाजपा प्रत्याशी को जीतने की अपील की। साथ ही विरोधी दलों पर जोरदार हमला बोला।

अयोध्या में मुख्यमंत्री  द्वारा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष एवं छोटी छावनी के प्रमुख पूज्य नृत्यगोपाल दास की अध्यक्षता में प्रबुद्व सम्मेलन का आयोजन किया गया।

मुख्यमंत्री  ने संतों का स्वागत करते हुये कहा कि अयोध्या 500 वर्षो से उपेक्षित थी।  हमारी सरकार बनने के बाद हमने दीपोत्सव 2017 में शुरू किया तथा छठवे दीपोत्सव में स्वयं प्रधानमंत्री ने स्वयं इसको गरिमा प्रदान की। अयोध्या की पहचान साधु महात्माओं, दीपोत्सव आदि से बनी है। भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है जो सभी के आस्था का केन्द्र है।

इस अवसर पर पूज्य संत  नृत्यगोपाल दास उत्तराधिकारी  कमल नयन रामजन्मभूमि न्यास के महासचिव चम्पत राय आदि ने भी अपने विचार रखे।  सीएम ने अयोध्या के विकास में अपना सहयोग मांगा।  इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री  सूर्यप्रताप शाही भी मौजूद  रहे।

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *