नोएडा 02 May, (एजेंसी): नोएडा पुलिस ने 11 अप्रैल को 5 लोगों को 640000 की नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया था। इनके एक वांछित साथी को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 8500 नकली करेंसी बरामद हुई है। इस नकली करेंसी के तार कुवैत से लेकर बिहार तक जुड़े हुए हैं। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। गौरतलब है कि नोएडा पुलिस ने 11 अप्रैल को अभियुक्त 1.फैज खान उर्फ नवाब 2.आयुष गुप्ता 3.शिबू खान 4.आदित्य गुप्ता व 5.हरिओम अत्री को 6,48,000 भारतीय नकली मुद्रा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इनके एक साथी को आज थाना सेक्टर-24 पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस टीम, मैनुअल इंटेलीजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर वांछित अभियुक्त मोबिन खान को सूरजपुर से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 17 नोट-500 रुपए के कुल 8,500 रुपए भारतीय करेंसी के नकली रुपए बरामद हुये हैं।
अभियुक्त मोबिन खान ने पूछताछ में बताया “फैज खान उर्फ नवाब मेरे मौहल्ले का ही रहने वाला है। जो नकली भारतीय मुद्रा का कारोबार कुवैत मे रहते हुये ही मोबाइल फोन से करता था। करीब तीन माह पहले फैज खान उर्फ नवाब ने मुझसे फोन करके कहा कि मैं तुम्हे फोन करके बताऊंगा, उसके बाद तुम छपरा बिहार मे जाकर सिंघानिया नाम के व्यक्ति से नकली भारतीय मुद्रा ले आना और जिसको बताऊंगा। उसके सुपुर्द कर देना। तथा तुम्हे इस काम के लिये अच्छा कमीशन मिलेगा। मैं पिछले करीब तीन महीने से इसी काम कर रहा था इस दौरान मैं चार-पांच बार में छपरा बिहार जाकर सिंघानिया से करीब 6 लाख रुपए नकली भारतीय मुद्रा के लेकर आया हूं। जिसे मैने फैज खान के बताये अनुसार व्यक्तियों को दे दिया था। सिंघानिया ही मुझे 500, 500 रुपए के फर्जी करेंसी नोट देता था, फैज खान उर्फ नवाब के कुवैत से आने के बाद मैं और मेरा भाई शिबू खान दोनो मिलकर फैज खान के लिये नकली भारतीय मुद्रा को सप्लाई करने का काम कर रहे थे। बीच-बीच मे हम दोनों भाई खुद भी नकली भारतीय मुद्रा को बाजार मे चला देते थे”।
उसने पुलिस को बताया कि 11 अप्रैल को थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा अभियुक्त शिबू खान व फैज खान उर्फ नवाब को उनके साथियों के साथ नकली भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया था। आज मैं अपने भाई शिबू खान की जमानत के विषय मे बात करने के लिये नोएडा आया था मेरे पास रुपए कम थे तब मैं मेरे पास पूर्व से रखे हुये 15,000 रुपए नकली भारतीय मुद्रा के लेकर आया था, जिसमें बाकी सब खर्च हो गये तथा 8,500 रुपए शेष बचे थे।
*****************************