Royals reached the top of the table after defeating Chennai

जयपुर 28 अपै्रल (एजेंसी)। होनहार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (43 गेंद, 77 रन) के विस्फोटक अर्द्धशतक के बाद रविचंद्रन अश्विन (35/2) और ऐडम ज़ैम्पा (22/3) की स्पिन जोड़ी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स पर 32 रन की दमदार जीत दर्ज की।

जायसवाल ने 43 गेंद पर आठ चौकों और चार छक्कों के साथ 77 रन बनाकर रॉयल्स को 202 रन तक पहुंचाया, जो सवाई मानसिंह स्टेडियम पर सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर है। इसके जवाब में चेन्नई शिवम दूबे (33 गेंद, 52 रन) के आतिशी अर्द्धशतक के बावजूद 170 रन तक ही पहुंच सकी।

दूबे ने 33 गेंद पर दो चौकों और चार छक्कों के साथ 52 रन बनाकर अंत तक चेन्नई के लिये संघर्ष किया। चेन्नई को 12 गेंद में 46 रन की जरूरत थी। जेसन होल्डर ने 19वें ओवर में मात्र नौ रन देकर चेन्नई को मैच से बाहर कर दिया।

रॉयल्स आठ मैचों में पांच जीत और तीन हार के साथ 10 अंक अर्जित करके तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी है, जबकि चेन्नई इतने ही मैचों में 10 अंकों के साथ शीर्ष से फिसलकर तीसरे पायदान पर आ गयी है। गुजरात टाइटन्स सात मैचों में 10 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है।
रॉयल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और जायसवाल ने मेजबान टीम को धुआंधार शुरुआत दिलाई। जायसवाल ने पहले ही ओवर में आकाश सिंह को तीन चौके जड़कर अपना खाता खोला, जबकि बटलर ने अगले ओवर में उनका साथ देते हुए तुषार देशपांडे को दो चौके जड़े। जायसवाल ने तीसरे ओवर में आकाश के खिलाफ 18 रन जोड़े और रॉयल्स ने इस तरह पावरप्ले में 64 रन बना लिये।

जायसवाल-बटलर ने पहले विकेट के लिये 82 रन की साझेदारी करके रॉयल्स को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। रवींद्र जडेजा ने बटलर (21 गेंद, चार चौके, 27 रन) को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी, लेकिन जायसवाल ने दूसरे छोर से रन बटोरना जारी रखा।

युवा वामहस्त बल्लेबाज ने कप्तान संजू सैमसन के साथ दूसरे विकेट के लिये 39 रन की साझेदारी की, हालांकि देशपांडे ने 14वें ओवर में दोनों बल्लेबाजों को आउट करके रॉयल्स की रनगति पर कुछ देर के लिये लगाम लगा दी। सैमसन 17 गेंद पर एक चौके की मदद से 17 रन ही बना सके, जबकि उनके बाद शिमरन हेटमायर भी 10 गेंद पर आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गये।

रॉयल्स 15 ओवर में 139 रन तक ही बना सकी थी, लेकिन ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिक्कल की आक्रामक बल्लेबाजी ने मेजबान टीम को 200 रन के पार पहुंचा दिया। जुरेल और पडिक्कल ने पांचवें विकेट के लिये 20 गेंद पर 48 रन की साझेदारी की। जुरेल 15 गेंद पर तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 34 रन बनाकर आउट हो गये, जबकि पडिक्कल 13 गेंद पर चार चौकों की मदद से 23 रन बनाकर नाबाद रहे।
चेन्नई के सबसे किफायती गेंदबाज महीष तीक्षणा ने चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि जडेजा ने चार ओवर में 32 रन देकर एक विकेट चटकाया। देशपांडे ने सर्वाधिक दो सफलताएं हासिल कीं लेकिन उनके चार ओवर में रॉयल्स ने 42 रन बटोरे। मथीशा पथिराना चार ओवर में 44 रन देकर चेन्नई के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने धीमी शुरुआत की। रुतुराज गायकवाड़ ने पावरप्ले में कुछ अच्छे शॉट लगाये, लेकिन रॉयल्स ने उनके जोड़ीदार डेवन कॉनवे को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। कॉनवे 16 गेंद पर सिर्फ आठ रन बना सके और ऐडम ज़ैम्पा ने पावरप्ले की आखिरी गेंद पर उनका संघर्ष खत्म किया।

गायकवाड़ ने 29 गेंद पर पांच चौके और एक छक्का लगाकर 47 रन की तेज पारी खेली लेकिन स्पिनरों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाकर रॉयल्स को मुकाबले में बरकरार रखा। जैम्पा ने 10वें ओवर में गायकवाड़ को आउट किया, जबकि छह गेंद बाद अजिंक्य रहाणे (13 गेंद, 15 रन) रविचंद्रन अश्विन का शिकार हो गये।

अश्विन ने चेन्नई की मुश्किलें बढ़ाते हुए इसी ओवर में अंबाती रायडू को भी पवेलियन लौटा दिया।

चेन्नई को जब नौ ओवर में 130 रन की जरूरत थी तब शिवम ने मोईन अली के साथ मिलकर स्पिनरों पर प्रहार करते हुए 51 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। मोईन 12 गेंद पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हो गये, हालांकि दूबे ने प्रत्याक्रमण जारी रखा। उन्होंने 17वें ओवर में जेसन होल्डर को एक छक्का और दो चौके लगाये, जबकि18वें ओवर में जडेजा ने संदीप शर्मा को दो चौके जड़कर 12 रन बटोरे।

आखिरी दो ओवर में 46 रन की दरकार के साथ चेन्नई कुछ हद तक मैच में बरकरार थी, लेकिन होल्डर ने 19वें ओवर में मात्र नौ रन दिये। चेन्नई को आखिरी ओवर में 37 रन की जरूरत थी। तेज गेंदबाज कुलदीप यादव ने अनुशासन के साथ इस ओवर में सिर्फ चार रन दिये और आखिरी गेंद पर दूबे का विकेट चटकाकर मैच समाप्त किया।

*************************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *