Nikki Tamboli's entry in Lockup 2

21.04.2023 (एजेंसी)  सलमान खान के शो बिग बॉस के बाद अब दर्शकों के बीच कंगना रनौत के लॉकअप सीजन 2 की चर्चा है। हर कोई इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, तो वहीं सोशल मीडिया पर भी लॉकअप 2 से जुड़ी बड़ी-बड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं। एकता कपूर अपने इस शो को काफी ग्रैंड बनाने की तैयारी में जुटी हुई हैं।

इस वजह से इस रियलिटी शो के लिए टीवी के कई बड़े स्टार्स को अप्रोच किया गया है। लॉकअप 2 (रुशष्द्म श्चश्च 2) की टीम ने बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट से भी बात की। वहीं, अब एकता कपूर के इस शो के लिए निक्की तंबोली (हृद्बद्मद्मद्ब ञ्जड्डद्वड्ढशद्यद्ब) को अप्रोच किया गया है, जो बिग बॉस में धमाल मचा चुकी हैं।दरअसल एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि निक्की तंबोली, एकता कपूर के रियलिटी शो लॉकअप 2 में धुंआ उड़ा सकती हैं।

निक्की तंबोली और शो के मेकर्स के बीच अभी बातचीत जारी है और अगर सब कुछ तय हो जाता है तो एक्ट्रेस इस शो में दमदार एंट्री मारेंगी। निक्की तंबोली का एकता कपूर के शो में आना टीआरपी के लिए काफी फायदेमंद होगा। बिग बॉस 14 में निक्की के बेबाक अंदाज को काफी पसंद किया गया था। लोगों की डिमांड पर निक्की शो में वापिस भी आई थीं।

ऐसे में अगर वह लॉकअप में आती हैं, जो यह फैंस के लिए एक ट्रीट होगी।बता दें कि लॉकअप का पहला सीजन एकता कपूर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लेकर आई थीं, जिसे दर्शकों का अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला। इसे देखते हुए ही अब लॉकअप 2 टीवी पर ऑन एयर होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो जी टीवी पर शुरू होगा। इस शो को अपनी पहली कंफर्म कंटेस्टेंट भी मिल गई है। अर्शी खान ने खुद पैपराजी को बताया कि वह लॉकअप 2 में आने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। वहीं, कृष्णा गौतम की भी मेकर्स से बातचीत जारी है।

*************************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *