प्रयागराज 16 April, (एजेंसी) । गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ के शव को कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। कड़ी सुरक्षा के बीच उनके शवों को कब्रिस्तान लाया गया।
गैंगस्टर अतीक अहमद के नाबालिग बेटों को बाल सुधार गृह से कब्रिस्तान लाया गया।कब्रिस्तान में अतीक के करीबी और रिश्तेदार मिट्टी देने पहुंचे है।
अतीक की बीवी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वो अतीक की मिट्टी में शामिल होगी या नहीं। बताया गया है कि अतीक की बेगम शाहिस्ता परवीन भी कब्रिस्तान पहुंची है ताकि आखिरी बार अपने शोहर का चेहरा देख सके।
*****************************