Channi was interrogated for 7 hours in the disproportionate assets case, said – deliberately troubling and defaming the government

चंडीगढ़ 14 अपै्रल,(एजेंसी)। आय से अधिक संपत्ति मामले में पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से मोहाली स्थित विजिलेंस के ऑफिस में 7 घंटे तक पूछताछ हुई। कांग्रेस नेता ने 11 बजकर 10 मिनट पर मोहाली कार्यालय के ब्यूरो में प्रवेश किया।

उन्होंने इससे पूर्व अपनी पेशी निर्धारित तारीख से पहले किए जाने को लेकर राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार की निंदा की और दावा किया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार बदले की राजनीति कर रही है।

उन्होंने कहा कि उन्हें हर तरीके से जलील और बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उनके ऊपर नाजायज तौर पर केस बनाने की कोशिश की जा रही है। उनके पास जो भी कुछ था उन्होंने विजिलेंस के सामने पेश कर दिया है।

पूछताछ के बाद चन्नी ने कहा कि उन्हें पॉलिटिकली विक्टेमाइज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सब कुछ जानबूझ कर परेशान और बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव में मेरे ऊपर सैंकड़ों एकड़ जमीन और महंगी गाडिय़ों के आरोप लगाए थे अब सरकार मुझे उस जमी पर खड़ा करके दिखाए कि वो मेरी है।

सरकार के मुख्यमंत्री जो कहते थे कि उनके बेटे के पास महंगी गाडिय़ां हैं वह दिखाए वह गाडिय़ां कहां हैं। उन्होंने कहा कि साजिश के तहत उनकी छवि को खराब करने के लिए यह सारा तानाबाना बुना गया है। लेकिन वह डरने और भागने वाले नहीं है। बल्कि इन झूठों का डटकर मुकाबला करेंगे।

उधर, कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर ने अंबेडकर जयंती की छुट्टी के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पूछताछ के लिए विजीलेंस ब्यूरो कार्यालय बुलाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की आलोचना की है।

करमजीत ने कहा, मैं वास्तव में यह जानकर हैरान हूं कि मान सरकार 20 अप्रैल का इंतजार क्यों नहीं कर सकती थी, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री ने खुद कहा था कि वह ब्यूरो के सामने पेश होंगे और उनके खिलाफ चल रही जांच में पूरा सहयोग करेंगे।

उन्होंने कहा, यह राजनीतिक प्रतिशोध और जालंधर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के चल रहे अभियान को बौखलाहट में बाधित करने का स्पष्ट मामला है। मुझे लगता है कि मान सरकार यह देखकर पूरी तरह डर गई है कि जालंधर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पार्टी को बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा है।

************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *