Being compared to Priyanka Chopra is a huge compliment for me Hina Khan

15.04.2023 (एजेंसी)  टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हिना खान अपनी दमदार एक्टिंग, ग्लैमर के अलावा बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम अक्षरा को अक्सर गंभीर मुद्दों पर अपने विचार रखते देखा गया है. बीते कुछ दिनों से हिना खान एक रैंप वॉक को लेकर सुर्खियों में आ गई थी.

फिलहाल एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत में पैपराजी, एयरपोर्ट लुक और ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा से तुलना होने पर खुलकर बात की है. छोटे पर्दे की अक्षरा उर्फ हिना खान ने प्रियंका चोपड़ा से अपनी तुलना किए जाने पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने कहा कि, वो प्रियंका जैसी ग्लोबल स्टार के बिल्कुल आस-पास भी नहीं हैं लेकिन वो अपने चाहनेवालों की ऐसी तारीफों का स्वागत करती हैं और ये सुनकर बहुत खुश भी हुई थीं.

हिना ने कहा, प्रियंका चोपड़ा एक बहुत बड़ी स्टार हैं और उनसे मेरी तुलना मेरे लिए एक बहुत बड़ा कॉम्पिलीमेंट है. प्रियंका के लिए मेरे दिल बहुत सम्मान है. वर्ल्ड लेवल पर उन्होंने जो देश के लिए किया है मैं बस उनके कदमों पर चलने की कोशिश कर रही हूं. हालांकि, मैं अभी भी इंडस्ट्री में खुद को संभालने और आगे बढऩे की कोशिश कर रही हूं.

मैं चाहती हूं कि सफर के साथ मेरी मंजिल भी खूबसूरत हो.इसके अलावा एक्ट्रेस ने पैपराजी कल्चर पर भी अपना राय देते हुए इसे थोड़ा अजीब बताया. हिना खान ने कहा कि, वो आज भी एयरपोर्ट पर या कहीं भी कैमरामैन और पैपराजी को देखकर चौंक जाती हैं. उन्हें इसके लिए पहले से टिप देना या हम कहां जा रहे हैं ये इंफॉर्मेशन शेयर करना अच्छा नहीं लगता है.

साथ ही एक्ट्रेस एयरपोर्ट लुक वाले कॉन्सेप्ट को भी पसंद नहीं करती हैं इसलिए उन्होंने ये सब एक साल से छोड़ दिया है. हिना खान ने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने पिता को खो देने और वजन बढऩे पर भी खुलकर बात की.

उन्होंने कहा कि, शूटिंग के दौरान पिता के निधन की खबर से वो टूट गई थीं. साथ ही उन्होंने अपना वजन बढऩे को स्वीकार करते हुए खुद अपनी हैवी वेट तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की थी.

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *