258 new cases of Kovid-19 in Himachal Pradesh, three patients died

शिमला 10 अपै्रल,(एजेंसी)।  हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 258 नए मामले आए और मंडी तथा सिरमौर जिलों में संक्रमण के कारण दो और मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,807 है।

मंडी जिले में 63 वर्षीय व्यक्ति और सिरमौर जिले में ?68 वर्षीय महिला की संक्रमण के कारण मौत हो गयी जिससे राज्य में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,200 हो गयी है। मंडी में शुक्रवार को 19 वर्षीय महिला की संक्रमण से मौत हो गयी थी। अभी तक कोविड-19 के कारण सबसे अधिक मौत कांगड़ा (1,268) में हुई है।

इसके बाद शिमला में 730, मंडी में 518, सोलन में 341, हमीरपुर में 333, ऊना में 283, सिरमौर में 228, चंबा में 179, कुल्लू में 164, बिलासपुर में 97, किन्नौर में 41 तथा लाहौल और स्पीति में 18 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने शुक्रवार को कहा था कि एक दिन में कोविड-19 का पता लगाने के लिए करीब 5,000 नमूनों की जांच की जा रही है और अस्पताल में भर्ती होने की दर 0.9 प्रतिशत है।

केंद्र के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि राज्य सरकार स्थिति पर नियमित आधार पर नजर रख रही है। शांडिल ने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है। हालांकि, उन्होंने सतर्कता बरतने और कोविड अनुकूल व्यवहार करने की अपील की। उन्होंने केंद्र से कोविड-19 रोधी टीकों की आपूर्ति करने का भी अनुरोध किया ताकि लोगों को एहतियाती खुराक दी जा सके।

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *